21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: पंचायत सचिव ने 13 लाख रुपये गबन किए, ऐसे हुआ खुलासा

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी प्रखंड में पंचायत सचिव द्वारा सरकारी राशि गबन करने के मामले में अब सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी प्रखंड में पंचायत सचिव द्वारा सरकारी राशि गबन करने के मामले में अब सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. पंचायत सचिव अवधेश कुमार सिंह पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2013-14 में आंगनबाड़ी केंद्र भवन के जीर्णोद्धार के लिए 13 लाख 25 हजार रुपये का गबन किया.

यह राशि 13वीं वित्त आयोग योजना के तहत दी गई थी, लेकिन सचिव ने योजना को पूरा नहीं किया. कई बार निर्देश मिलने के बावजूद कार्य में कोई रुचि नहीं दिखाई गई. BDO द्वारा इस मामले में कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन पंचायत सचिव ने इसे नजरअंदाज किया.

BDO ने 2022 में गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई

कुढ़नी के तत्कालीन बीडीओ ने 2022 में गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई. जांच के बाद, मामले को सत्य पाया गया, जिसके बाद पंचायत सचिव अवधेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें अगस्त 2024 में जेल भेज दिया गया. इस संबंध में SSP ने जिलाधिकारी से अभियोजन स्वीकृति की अनुशंसा की है, जिससे आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन होगा

इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है. अब यह मामला अदालत में विचाराधीन होगा, और पंचायत सचिव को सजा दिलाने के लिए सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़े: बिहार में शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए अब नहीं करनी होगी यात्रा, महिला शिक्षकों को बड़ी राहत

लापरवाही बरतने पर एक सप्ताह का वेतन काटा गया

इसके अलावा, कांटी प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के खिलाफ लापरवाही बरतने पर एक सप्ताह का वेतन काटा गया है. खेल मैदान के प्रस्ताव भेजने में देरी के कारण यह कार्रवाई की गई. इस निर्णय से साफ है कि प्रशासन अब किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा, चाहे वह सरकारी राशि का गबन हो या कार्यों में ढिलाई.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel