23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: SKMCH के ऑर्थो ओपीडी से मरीज गायब, सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर हुआ था रेफर

Muzaffarpur News: जिले के अस्पताल से इलाज के दौरान एक मरीज अचानक गायब हो गया। मरीज को सीतामढ़ी सदर अस्पताल से मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। पुलिस खोजबीन में जुटी है।

Muzaffarpur News: जिले के SKMCH अस्पताल से अचानक एक इलाजरत मरीज गायब हो गया है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया है। पुलिस मरीज के खोजबीन में जुटी हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही मरीज के परिजन अस्पताल पहुंचे और पुलिस से मामले की पूरी जानकारी ली। बता दें, मरीज की पहचान सीतामढ़ी जिले के भगत मांझी के रूप में हुई है। 

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, सीतामढ़ी के ढ़ेंग गांव में कलश विसर्जन के दौरान झड़प में घायल एक व्यक्ति को सोमवार को सीतामढ़ी सदर अस्पताल से मुजफ्फरपुर के SKMCH के ऑर्थो ओपीडी में रेफर किया गया था। इधर इलाज के दौरान मरीज अचानक गायब हो गया। सोशल मीडिया पर मरीज की मौत की खबर चलने लगी, जिसके बाद उसके कई रिश्तेदार शव लेने अस्पताल पहुंचे। एसकेएमसीएच थानेदार गौतम कुमार ने बताया कि भगत मांझी की मौत मेडिकल कॉलेज में नहीं हुई है। इलाज के दौरान वह अचानक गायब हो गए थे। पुलिस खोजबीन में जुटी है। अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने सीसीटीवी भी खंगाला है। बता दें, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

जिले में मिल रहे डेंगू के मरीज

जिले में एक तरफ बाढ़ ने तबाही मचा रखी है तो दूसरे तरफ डेंगू ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। डेंगू फैलाने वाली मादा मच्छर सबसे ज्यादा जिले के युवाओं का खून पी रही है। यह खुलासा स्वास्थ्य विभाग की स्टडी रिपोर्ट में हुई है। इस साल अब तक जिले में डेंगू के कुल 124 मरीज मिले हैं। यह स्टडी उम्र के लिहाज से पांच कैटेगरी में तैयार की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक शून्य से पांच साल तक का एक बच्चा है। छह से 10 साल तक उम्र छह बच्चे डेंगू से पीड़ित मिले हैं, जबकि 11 से 15 साल तक उम्र वाले 21 मरीज हैं। सबसे ज्यादा मरीज 16 साल से 45 साल तक की बनायी गयी छह कैटेगिरी में है। इनकी संख्या 28 है। 46 साल से 75 साल तक की छह कैटेगिरी में 29 मरीज हैं। बता दें, स्वास्थ्य विभाग ने यह सर्वे रिपोर्ट उन मरीजों पर तैयार की है, जिन्हें डेंगू की पुष्टि मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में हुई है।

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel