22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: पंजाब में तैयार की हत्या की प्लानिंग, बंगाल के शूटर को किया हायर, टारगेट पर था एक परिवार

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने अपराधियों को वारदात अंजाम देने दे पहले ही रोक लिया. ग्रामीण एसपी के मुताबिक अगर इन अपराधियों को नहीं पकड़ा जाता तो कई लोगों की हत्या हो सकती थी.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना क्षेत्र के भड़कुड़वां पुल के पास से गिरफ्तार स्कॉर्पियो सवार छह अपराधी सालिमपुर गांव में बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग में थे. जमीन के नाम पर 35 लाख रुपये लेकर रजिस्ट्री नहीं करने वाला एक किसान का परिवार इन अपराधियों के टारगेट पर था. अगर पुलिस इन अपराधियों को नहीं गिरफ्तार करती तो ये अपराधी गृहस्वामी हत्या करने के साथ- साथ किसान के घर में डकैती की भी वारदात को अंजाम दे सकते थे.

ग्रामीण एसपी ने की पूछताछ

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कांटी थाना के कोठिया के अजीत कुमार, अभिषेक कुमार, पप्पू कुमार, कांटी के ही नेता चौक बिशनपुर सुमेर के रितिक रंजन उर्फ रितिक मिश्रा उर्फ किट्टू और मीनापुर के अली न्योरा के स्वर्ण राज और पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिला के बक्सरीघाट थाना के जलधौवा रामपुर निवासी लक्ष्मण विश्वास के रूप में किया गया है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने पकड़े गए सभी अपराधियों से लंबी पूछताछ की है. इनके पास से पिस्टल, देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस बरामदगी को लेकर सभी अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व आपराधिक साजिश रचने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

इसे भी पढ़ें: Patna News: पटना में महिला डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने सुरभि को मारी 7 गोलियां

पुलिस की गाड़ी देख भागने लगे अपराधी

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया है कि मोतीपुर थानेदार राजन पांडेय को गुप्त सूचना मिली कि भड़कुड़वा पुल होकर एक स्कॉर्पियो सवार छह अपराधी गुजरने वाले हैं. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने पुल के पास नाकाबंदी की. इस बीच स्कॉर्पियो पहुंच गयी. पुलिस को देखकर सभी अपराधी गाड़ी से उतरकर भागने की कोशिश करने लगे. जिनको पुलिस जवानों ने घेराबंदी करके दबोच लिया. पूछताछ के दौरान गिरोह के सरगना अजीत कुमार व रितिक रंजन ने बताया कि वह बीते दिनों कांटी में बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दी गई थी सुपारी

पुलिस की दबिश के बाद दोनों अपराधी भागकर पंजाब चले गए. वहां उनकी मुलाकात बंगाल के अपराधी लक्ष्मण विश्वास से हुई . इस बीच अजीत को मोतीपुर के सालिमपुर में एक आपराधिक वारदात को अंजाम देने की सुपारी मिली. पंजाब में ही अजीत, रितिक व लक्ष्मण विश्वास ने मिलकर घटना को अंजाम देने की प्लानिंग तैयार की. पंजाब से आकर लोकल अपराधियों को जोड़ा. फिर, मीनापुर के अली न्योरा से किराये पर स्कॉर्पियो लेकर घटना को अंजाम देने जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने दबोच लिया.

इसे भी पढ़ें: शिक्षा विभाग का DEO पर बड़ा एक्शन, लापरवाही बरतना पड़ गया महंगा, बिना आदेश कर दिया था ये काम

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel