23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: बंदूक की नोख पर डॉक्टर के घर से लूटी 15 लाख की संपत्ती, एक साथ घुसे थे 8-10 डकैत

Muzaffarpur News: जिले में एक डॉक्टर के परिवार को बंदूक की नोख पर बंधक बना कर उसके घर से 15 लाख की डकैती की गई है। एक साथ घर में घुसे थे 8-10 बदमाश। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

Muzaffarpur News: जिले में लूटपाट की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, अहियापुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर कोल्हुआ के वार्ड नंबर चार के रहने वाले डॉक्टर कृष्ण भूषण श्रीवास्तव के घर से 15 लाख की डकैती की गयी है। शुक्रवार देर रात आठ से दस की संख्या में नकाबपोश व मास्क लगाये अपराधियों ने डकैती की इस वारदात को अंजाम दिया है। पिस्टल की नोक पर अपराधियों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया, इसके बाद पांच लाख कैश व ज्वेलरी डाका डालकर ले गए। मामले को लेकर डॉक्टर के पुत्र डॉक्टर अमित भूषण श्रीवास्तव के बयान के आधार पर अहियापुर थाने में डकैती की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। डॉग स्क्वायड को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। टेक्निकल टीम भी मौके पर पहुंची और छानबीन की। फिलहाल पुलिस अपराधियों का सुराग जुटा रही है।

ये है पूरा मामला

थाने में दर्ज डॉक्टर अमित भूषण श्रीवास्तव के बयान के अनुसार, 11 अक्टूबर की शाम सात बजे अपने पिता डॉक्टर कृष्ण भूषण श्रीवास्तव, पत्नी सविता, दोनों बच्चे अमृत राज व अर्पणा के साथ दुर्गा पूजा के अवसर पर कार से मेला देखने के लिए गए थे। सुरक्षा गार्ड कैंपस के गेट पर ड्यूटी कर रहा था। रात साढ़े बारह बजे वह मेला देखकर परिवार के साथ लौट गए। पिताजी अपने कमरे में सोने चले गए, पत्नी भी दोनों बच्चों को लेकर कमरे में चली गयी। रात्रि करीब डेढ़ बजे वह टीवी बंद करके अपने कमरे में सोने चला गया। इस बीच रात्रि करीब दो बजे आठ से दस की संख्या में नकाबपोश अपराधी दीवार के सहारे खिड़की होकर छत पर चढ़ गया। फिर सीढ़ी के सहारे नीचे के कमरे में आया, जहां वे लोग सोये हुए थे। छत का दरवाजा खुला हुआ था, पांच अपराधी उनके पिताजी के कमरे में घुस गए, उनका कमरा अंदर से खुला था।

सीने पर रखा चाकू

अपराधियों ने कपड़े से उसके पिता का मुंह, हाथ और पैर बांध दिया। उसके पिता से ज्वेलरी व कैश के बारे में जानकारी ली। एक अपराधी उनके सीने पर चाकू रख दिया था। इसके बाद अपराधी अलमारी व सूटकेस में रखा पांच लाख कैश व ज्वेलरी निकाल लिया। उसके पिता से हाथ से पांचों अंगूठी निकाल लिया। उसके कमरे का छिटकिली तोड़कर पांच अपराधी उसके कमरे के अंदर घुस गए, तीन अपराधी के पास पिस्टल था एक के पास चाकू था। एक अपराधी उसके सिर में पिस्टल सटा दिया बोला कि शोर मचाएगा तो गोली मार देंगे।

अपराधियों ने बाहर से बंद किया गेट

एक अपराधी उसकी पत्नी के पहने ज्वेलरी सोने का चेन, कान का झुमका, दो अंगूठी व सोने का दो चूड़ी व उसके सारे अंगूठी निकलवा लिया। इसके बाद जबरन अलमारी खोलवा सोने का लॉकेट, चांदी का 12 जोड़ी पायल, चांदी का कमर धानी, चांदी का एक चोटी, पर्स में रखा 15 हजार नकदी, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, सीसीटीवी कैमरा का हार्ड डिस्क, रोलेक्स का घड़ी समेत 15 लाख से अधिक की संपत्ति लूटकर ले गए। जाते समय अपराधियों ने घर के गेट को बाहर से बंद कर दिया था। अपराधियों की उम्र 22 से 30 साल के बीच में रही होगी।

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel