24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: हनुमान मंदिर के बाद अब दुर्गा मंदिर हटाने को नोटिस, रेल प्रशासन ने दी कड़ी चेतावनी

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर रेल प्रशासन ने अब दुर्गा मंदिर हटाने का नोटिस जारी किया है. इससे पहले रेलवे ने स्टेशन परिसर में बने हनुमान मंदिर को शिफ्ट किया था. इसको लेकर काफी हंगामा देखने को मिला था. अब प्रशासन ने दुर्गा मंदिर को लेकर चेतावनी जारी की है. पढे़ं पूरी खबर…

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर की शिफ्टिंग को लेकर मामला अभी पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि दूसरी मंदिर पर रेलवे का नोटिस आ गया है. स्थानीय लोगों में रेलवे प्रशासन के इस फैसले से काफी नाराजगी है. दरअसल, रेलवे प्रशासन ने ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर को हटाने का नोटिस जारी किया है. मंदिर के पुजारी मणिकांत झा को यह नोटिस मिला है. नोटिस में कहा गया है कि मंदिर रेलवे की जमीन पर बना है. यह जमीन आरएलडीए को विकास कार्य के लिए दी गई है. रेल प्रशासन की तरफ से चेतावनी देते हुए नोटिस जारी की गई है. साथ ही कहा गया है कि मंदिर नहीं हटाए जाने पर रेल भूमि अतिक्रमण के तहत कार्रवाई की जाएगी. 

हिंदू संगठन के लोगों ने की बैठक

रेलवे की तरफ से नोटिस मिलने के बाद शहर के हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और कुछ स्थानीय लोग रेलवे प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ हो गए हैं. आज यानी रविवार को मंदिर परिसर में हिंदू संगठन के लोगों की बैठक हुई, जिसमें मंदिर को बचाने का संकल्प लिया गया. इस मामले को लेकर मंदिर समन्वय समिति के मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि एसडीएम और रेलवे प्रशासन दोनों की तरफ से मंदिर हटाने का नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि वे मंदिर को नहीं हटने देंगे और इस मामले में डीएम से शिकायत करेंगे. 

हनुमान मंदिर को किया गया है शिफ्ट

बता दें, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके तहत स्टेशन परिसर में आधुनिक भवन, एलिवेटेड रोड और आरओबी का निर्माण किया जा रहा है. स्टेशन को विकसित करने के क्रम में रेलवे की अतिक्रमित जमीन को खाली कराया जा रहा है. इससे पहले भी रेलवे परिसर स्थित हनुमान मंदिर को रेल प्रशासन के द्वारा शिफ्ट किया गया है. इस मामले ने भी काफी तूल पकड़ा था. बीते दिनों विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ चार घंटे के लिए शहर बंद का भी आह्वान किया था.  

ALSO READ: Kanhaiya Kumar: सत्तू पीकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने की कोशिश! मुजफ्फरपुर में कन्हैया कुमार की पदयात्रा

ALSO READ: Muzaffarpur City SP Video: परदेसिया… ये सच है पिया, सिटी एसपी ने सीटी बजाकर गाया गाना, झूम उठे लोग

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel