23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: जरूरी खबर! मेहंदी हसन चौक से किला चौक तक 14 दिन बंद रहेगा रोड, इस रूट का करें प्रयोग

Muzaffarpur News: शहर के मेहंदी हसन चौक से किला चौक तक अगले 14 दिनों तक गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. इस दौरान आप इन अल्टरनेट रूटों का प्रयोग कर सकते हैं. यह रोड शहर के व्यस्त सड़कों में से एक है. पढ़ें पूरी खबर…

Muzaffarpur News: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहरी इलाके में अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम के मरम्मत का कार्य चल रहा है. एजेंसी के अनुरोध पर मेहंदी हसन चौक से ब्रह्मपुरा के किला चैाक तक गाड़ियों की आवाजाही पर 22 फरवरी तक पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. इसको लेकर नगर आयुक्त ने एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा है कि बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 की धारा 310 के तहत यातायात प्रतिबंधित करने के लिए उचित बैरिकेडिंग की व्यवस्था करें. साथ ही निर्माण कार्य को तय समय से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. 

वैकल्पिक मार्ग प्रयोग करने की सलाह

नगर आयुक्त ने इस दौरान लोगों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक सड़कों का प्रयोग कर सकते हैं. लोग लक्ष्मी चौक से होते हुए संगम चौक और वहां से करबला होते हुए कंपनीबाग रोड तक जा सकते हैं. उसी तरह से महेश बाबू चौक होते हुए मेहंदी हसन चौक ब्रह्मपुरा की तरफ जाने के लिए प्रयोग कर सकते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

22 जनवरी को सिकंदरपुर रोड हुआ था बंद

इससे पहले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिकंदरपुर मोड़ के रामगढ़ चौक से ट्रांसपोर्ट गली सिकंदरपुर गौशाला तक 22 जनवरी से 26 जनवरी तक आवागमन पूरी तरह बाधित किया गया था. यहां स्मार्ट सिटी द्वारा अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम विथ एसटीपी एंड डेवलप्मेंट ऑफ यूजी स्ट्रॉम वाटर ड्रेन का काम किया जा रहा था. उस समय भी नगर आयुक्त ने कार्यरत एजेंसी को नियमानुसार यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित करने को लेकर बैरिकेडिंग करने और निर्धारित तय समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया दिया था. साथ ही राणीसती मंदिर के आगे एसएसपी कोठी की तरफ जाने वाली सड़क भी निर्माण कार्य को लेकर पहले से बंद किया गया था. वहां भी सीवरेज निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसको लेकर सड़क खोदी गई थी. 

ALSO READ: Bihar News: मरा हुआ व्यक्ति कर रहा बिजली चोरी! खबर पढ़कर घूम जाएगा माथा

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel