28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मार्ट सिटी एजेंसी की बार-बार खुदाई से मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक जाम, सड़कें धंसने का बढ़ा खतरा

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर रामगढ़ चौक से रानी सती मंदिर जाने वाली सड़क को स्मार्ट सिटी की एजेंसी ने 24 घंटे के भीतर दूसरी बार खोद दिया है. इस बार एजेंसी ने बिना किसी सूचना के रातों-रात सड़क को खोद डाला. जिस स्थान पर सड़क खोदी गई थी, ठीक उसी जगह पर 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक सीवरेज का काम हुआ था.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर रामगढ़ चौक से रानी सती मंदिर जाने वाली सड़क को स्मार्ट सिटी की एजेंसी ने 24 घंटे के भीतर दूसरी बार खोद दिया है. इस बार एजेंसी ने बिना किसी सूचना के रातों-रात सड़क को खोद डाला. जिस स्थान पर सड़क खोदी गई थी, ठीक उसी जगह पर 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक सीवरेज का काम हुआ था. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले इस सड़क को जल्दबाजी में भरकर खोल दिया गया था, लेकिन जैसे ही सीएम का कार्यक्रम समाप्त हुआ, सड़क को फिर से खोदकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया.

इस कार्य के कारण सोमवार को पूरे दिन सिकंदरपुर और कंपनीबाग रोड पर जाम लगा रहा. गाड़ियों की लंबी कतारें लगी थीं और लोग घंटों जाम में फंसे रहे. आसपास के दुकानदार भी इस जाम के कारण परेशान हुए और उनका कारोबार प्रभावित हुआ. स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से जब इस बार-बार सड़क खोदने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की. उनका कहना था कि सीवरेज का काम 3 जनवरी की रात को पूरा हो गया था और हो सकता है कि सड़क निर्माण की जिम्मेदारी पथ निर्माण विभाग (RCD) की हो. हालांकि, काम करने वाली एजेंसी स्मार्ट सिटी के अंडरग्राउंड सीवरेज और ड्रेनेज प्रोजेक्ट पर काम कर रही है.

सड़क की खुदाई की बार-बार समस्या

सवाल उठता है कि सीवरेज प्रोजेक्ट पर काम कर रही एजेंसी को बार-बार एक ही सड़क की खुदाई क्यों करनी पड़ रही है. नगर निगम से आठ दिन के लिए सड़क ब्लॉक करने की अनुमति मिलने के बाद भी एजेंसी ने तय समय सीमा के भीतर काम क्यों पूरा नहीं किया? बार-बार सड़क खोदने से सड़क की मजबूती खत्म हो रही है, और पब्लिक को काफी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़े: स्कूल जाने के दौरान छात्रा से छेड़छाड़ फिर दी हत्या की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

मुख्य सड़क की स्थिति बदतर

अंडरग्राउंड सीवरेज और ड्रेनेज वर्क के कारण सिकंदरपुर की लगभग सभी सड़कों की खुदाई हो चुकी है, लेकिन इनकी मरम्मत ठीक से नहीं की गई है. नतीजतन, सिकंदरपुर मोहल्ले की सड़कों के साथ मुख्य सड़क की स्थिति भी बहुत खराब हो गई है. सड़क की मजबूती खत्म हो चुकी है और मरम्मत के बाद भी सड़क धंसने लगी है, लेकिन स्मार्ट सिटी और निगम के अधिकारियों को इस पर कोई ध्यान नहीं है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel