26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: एसएसपी ने अचानक लॉज और गेस्ट हाउस में की छापेमारी, सील करने की चेतावनी

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार अचानक लॉज और गेस्ट हाउस में छापेमारी के लिए पहुंचे. एक-एक कर कई गेस्ट हाउस और लॉज में उन्होंने छापेमारी की. इस दौरान रेंटर से पूछताछ भी की गई. साथ ही जिस गेस्ट हाउस में लापरवाही देखी गई, उसे चेतावनी भी दी गई है. पढे़ं पूरी खबर…

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक व उसके आसपास के इलाके में लॉज व गेस्ट हाउस में असामाजिक तत्वों के रुकने की सूचना पर छापेमारी की गयी. एसएसपी सुशील कुमार व नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी. एक एक करके आधा दर्जन से अधिक लॉज व गेस्ट हाउस में जाकर पुलिस ने वहां रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई. उनका पहचान पत्र देखा. लॉज में रुकने का कारण पूछा गया. संचालक के पास उनके यहां रहने वाले रेंटर का डाटा है या नहीं इसकी भी जानकारी ली गयी.

रेंटर के वेरिफिकेशन में लापरवाही

एसएसपी ने आवासीय मकान जहां बाहर से आये लोगों को किराये पर कमरा व फ्लैट मिलता है, वहां जाकर भी छानबीन की. अधिकांश जगहों पर मकान मालिकों के द्वारा अपने रेंटर के वेरिफिकेशन में लापरवाही पायी गयी है. वहीं, लॉज व गेस्ट हाउस जहां भारी संख्या में बाहरी लोग रह रहे थे उसके संचालक के द्वारा सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया था. उसके संचालक को तीन दिनों के अंदर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. नहीं तो लॉज व गेस्ट हाउस को सील करने की चेतावनी दी गयी है.

सुरक्षा की दृष्टि से कई कमियां

एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि उनके साथ नगर एसडीपीओ टू व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ अहियापुर में लॉज, गेस्ट हाउस में छापेमारी की गयी है. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कई कमियां पायी गयी हैं. उसको संचालक को सुरक्षा को लेकर पूर्व से जिला पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है. 

स्थानीय थाने से कराएं वेरिफिकेशन

एसएसपी ने जिले के सभी मकान मालिकों से अपील की है जो किराये पर कमरा व फ्लैट लगाते हैं वह अपने किराये पर कमरा देने से पहले रेंटर का स्थानीय थाने से वेरीफिकेशन जरूर करवा ले. ताकि पुलिस उसका स्थानीय थाने से आपराधिक इतिहास पता करवा सके. अगर कोई मकान मालिक अपने रेंटर का वेरीफिकेशन नहीं करता है और रेंटर आपराधिक वारदात में पकड़ा जाता है तो उसके मकान मालिक को भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से दोषी माना जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ALSO READ: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में नए रेलवे स्टेशन का प्रस्ताव, जोन की टीम ने किया ट्रैक निरीक्षण

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel