Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया है, जिसमें पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो होटल और एक मकान को सील कर दिया है. यह कार्रवाई सेंट्रल पार्क और सुभद्रा होटल के अलावा उस मकान पर भी की गई है जहां से चार लड़कियों को रेस्क्यू किया गया था. इस रैकेट को हम पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष दिलीप पासवान और उसकी पत्नी किरण कुमारी मिलकर चला रहे थे. मामले के खुलासे के बाद हम पार्टी ने दिलीप को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
फोन कॉल से मिली जानकारी
10 जून की शाम नगर थाना के SHO शरत कुमार को एक अनजान नंबर से लड़की का कॉल आया. उसने बताया कि वह एक घर में फंसी हुई है और उससे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है. लड़की ने बताया कि उसके साथ तीन और लड़कियां भी हैं और वह नहीं जानती कि उसे कहां रखा गया है. SHO ने सूझबूझ से लोकेशन निकाला और देर शाम पुलिस ने चारों लड़कियों को रेस्क्यू कर लिया.
डीएसपी टाउन ने किया खुलासा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी टाउन 1 सीमा देवी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच के बाद पता चला कि जहां लड़कियों को रखा गया था, वहां देह व्यापार संचालित हो रहा था. रेस्क्यू की गई लड़कियों में वह भी शामिल है जिसने पुलिस को फोन कर सूचना दी थी.
हम नेता और उसकी पत्नी गिरफ्तार
मुख्य आरोपी दिलीप पासवान और उसकी पत्नी किरण कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. किरण कुमारी ही लड़कियों की सप्लायर थी. ब्रह्मपुरा में किराए पर लिए गए एक मकान में लड़कियों को दो-तीन दिन तक रखा जाता था और फिर उन्हें अलग-अलग होटलों में भेजा जाता था.
होटल संचालक भी गिरफ्तार
इसके अलावा सिकंदरपुर के ऑटो ड्राइवर लक्ष्मण पासवान, सीतामढ़ी के होटल संचालक अंकित कुमार, और मोतीपुर के रहने वाले सुभद्रा होटल मैनेजर पवन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. अंकित और पवन ग्राहकों को लड़कियों की फोटो भेजकर रेट तय करते थे. पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक कार भी जब्त की है, जिसका उपयोग लड़कियों को होटल तक लाने-ले जाने में होता था.
फरार आरोपियों की तलाश जारी
फिलहाल तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस कड़ी कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर कार्रवाई जारी रहेगी.
ALSO READ: Bihar News: मां के गहने बेचकर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी लगते ही आशिक संग हुई फरार