Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में जेठ-जेठानी और सास पर विधवा महिला को पेड़ से बांधकर पिटने का आरोप लगा है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीड़िता अमरूद के पेड़ से बंधी दिख रही है. मामला रविवार की रात का है.
दरअसल, 2012 में समस्तीपुर जिले के विद्यापति थानाक्षेत्र की रहने वाली पिंकी की शादी सकरा थानाक्षेत्र के रहने वाले प्रमोद से हुई थी. दोनों के दो बेटे भी हैं. 2020 में पीड़िता के पति की किडनी फेल होने की वजह से मौत हो गई. इसके बाद से लगातार पिंकी के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. 2021 के सितंबर महीने में पीड़िता का भाई उसे अपने साथ घर ले गया. 2023 के मार्च में ससुराल वालों से बातचीत के बाद पीड़िता एक बार फिर अपने ससुराल आई. इसके बाद भी पीड़िता के जेठ सुबोध राय, सास तेतरी देवी और जेठानी बेबी देवी छोटी-छोटी बात पर उसे फिर से प्रताड़ित करने लगे. उसके साथ आए दिन मारपीट की जाती थी.
आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना
रोज-रोज के मारपीट से तंग आकर फिर पिंकी अपने मायके चली गई. दिसंबर 2024 में वह फिर अपने ससुराल लौटी. इस बार सब ठीक चल रहा था. बीते कुछ महीने से उसके ससुराल वाले उसे दोबारा तंग करने लगे. रविवार की रात पिंकी को अमरूद के पेड़ में बांध दिया और उसकी पिटाई करने लगे. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और मामले की जानकारी पिंकी के परिजन और पुलिस को दी. पिंकी का भाई नीतीश तुरंत सकरा पहुंचा. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. नीतीश अपनी बहन को लेकर घर चला गया. वहीं पीड़िता ने इस बार सकरा थाना में लिखित आवेदन दिया. इसके आधार पर पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.
एसपी का बयान
मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि सकरा थानाक्षेत्र से एक विधवा महिला को पीटने का मामला सामने आया है. सूचना के बाद रात में पुलिस मौके पर गई थी. पीड़िता ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.