Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी मोहल्ले में बच्चा चोरी के आरोप में आक्रोशित भीड़ ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी. वहीं, दूसरी फरार हो गयी. महिला बहलखाना रोड के ही दो मासूम बच्चियों का हाथ पकड़ कर जबरन अपने साथ ले जा रही थी. बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग जुटे और महिला को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दिया. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. महिला को भीड़ से निकाल कर थाने ले आयी.
अजीब हरकत करने लगी महिला
थाने पर भी महिला अजीब हरकत करने लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चा को जबरन अपने साथ ले जाने में दो महिला शामिल थी. एक भीड़ को जुटता देखकर फरार हो गयी. पुरानी गुदरी मोहल्ले के लोगों का कहना था कि बहलखाना रोड के ही दो सगी बहन एक की उम्र पांच व दूसरे की उम्र सात साल है, दोनों मंगलवार की शाम घर से कपड़ा लेकर धोने के लिए लॉन्ड्री में देने जा रही थी थी.
इस बीच पुरानी गुदरी चौक के समीप एक महिला दोनों को अपने पास बुलाया. उससे कुछ बातचीत की और जबरन उनका हाथ पकड़ कर अपने साथ ले जाने लगी. दोनों बच्ची जोर- जोर से चिल्लाने लगी. इस बीच मोहल्ले के जॉन नामक युवक की नजर महिला पर पड़ी तो वह दोनों बच्ची का हाथ छुड़वाया. आसपास के लोग जुट गए और महिला की जमकर पिटाई कर दिया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही है.
बैलुन का लालच देकर बच्चों को फंसाने का आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप था कि पकड़ी गयी महिला बच्चा चोर है. उसके झोला में एक पैकेट बैलून मिला है. वह बैलुन का लालच देकर मासूम बच्चों को अपने जाल में फंसाकर उसको अपने साथ ले जाती है.
इसे भी पढ़ें: IPL में धोनी को बॉलिंग करेगा बिहार का यह बॉलर, CSK के लिए चयनित हुआ 23 साल का युवा खिलाड़ी
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता