26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: हाथ में हथकड़ी, पुलिस की जीप… कस्टडी में युवक ने बनाई रील, पुलिस ने लिया एक्शन

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में एक आरोपी ने पुलिस की गाड़ी में हथकड़ी लगे होने के बावजूद रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले पर सिटी एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं और लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर…

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी ने पुलिस की गाड़ी में बैठकर ही रील बना ली. खास बात यह रही कि उसके हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी, लेकिन उसने बेखौफ होकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं. प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.

कैसे बना वीडियो, कौन है आरोपी?  

मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र का दावा किया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी पुलिस की गाड़ी में बैठा हुआ है और बड़े ही स्टाइल में अलग-अलग पोज दे रहा है. उसने हरियाणवी गाने के साथ इस वीडियो को एडिट किया और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यही नहीं, वीडियो में आरोपी पानी पीते हुए भी नजर आ रहा है. उसके साथ गाड़ी में कुछ अन्य युवक भी बैठे हुए हैं, लेकिन अभी तक उनकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है.   

सिटी एसपी ने दिए जांच के आदेश  

इस पूरे मामले पर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जानकारी उन्हें मिली है और मामले की जांच कराई जा रही है. यह पता लगाया जाएगा कि यह वीडियो कब बना और कैसे बना. साथ ही, अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

ALSO READ: Indian Railways: बेतिया से इस दिन चलेगी भारत गौरव ट्रेन, तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम समेत 5 प्रसिद्ध मंदिरों के कराएगी दर्शन

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel