27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस रेड लाइट एरिया में शिक्षा की रोशनी, पुलिस पाठशाला से बदल रही तस्वीर

Bihar News: मुजफ्फरपुर के रेड लाइट एरिया की तस्वीर बदल रही है. पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल से यहां के बच्चे अब शिक्षा से जुड़ रहे हैं. कन्हौली ओपी में शुरू हुई पुलिस पाठशाला में 30 से अधिक बच्चे नियमित पढ़ाई कर रहे हैं. कंप्यूटर ट्रेनिंग और जीविका समूह से महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन रही हैं.

Bihar News: मुजफ्फरपुर का रेड लाइट एरिया अब बदनाम गलियों से आगे बढ़कर शिक्षा की नई इबारत लिख रहा है. पुलिस अधिकारियों और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की सलाहकार नसीमा खातून की पहल से यहां बदलाव की लहर दौड़ पड़ी है. 15 जनवरी 2023 को कन्हौली ओपी में शुरू की गई पुलिस पाठशाला अब इन बच्चों की तकदीर बदल रही है.

पहले जो बच्चे अनिश्चित भविष्य के साथ गलियों में भटकते थे, वे अब अनुशासन और शिक्षा के महत्व को समझने लगे हैं. पुलिस अधिकारी खुद यहां आकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं, उनके माता-पिता को समझाकर शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहे हैं. महज एक साल में यह प्रयास रंग लाने लगा है और अब 30 से अधिक बच्चे नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

तकनीकी शिक्षा से भी जुड़ रहे बच्चे

पुलिस पाठशाला में कंप्यूटर शिक्षा की भी शुरुआत हो चुकी है. एक बैंककर्मी द्वारा दान किए गए कंप्यूटर से बच्चों को सप्ताह में तीन दिन बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जा रही है. एसएसपी विश्वजीत दयाल खुद बच्चों को कंप्यूटर के महत्व के बारे में बता चुके हैं, जिससे उनमें तकनीकी शिक्षा को लेकर उत्साह बढ़ा है.

बच्चों की माताएं भी आत्मनिर्भर बनने की राह पर

बदलाव की इस बयार में सिर्फ बच्चे ही नहीं, बल्कि उनकी माताएं भी आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं. जीविका समूह से जुड़कर वे सिलाई, कढ़ाई और स्वरोजगार के नए अवसर तलाश रही हैं. महिलाओं के सिलाई समूह को बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिलने लगे हैं, वहीं कुछ महिलाएं खाने-पीने के स्टॉल लगाने की तैयारी में हैं.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में 83 केंद्रों पर सोमवार से मैट्रिक परीक्षा, प्रशासन ने की पूरी तैयारी

समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की उम्मीद

सामाजिक कार्यकर्ता नसीमा खातून का कहना है कि आने वाले समय में यह इलाका अपनी पुरानी छवि से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा. यहां के बच्चे शिक्षा और हुनर के सहारे अपनी अलग पहचान बनाएंगे. पुलिस पाठशाला के माध्यम से यह बदलाव उम्मीदों की एक नई किरण लेकर आया है, जिससे समाज की मुख्यधारा में इन बच्चों को भी समान अवसर मिल सकें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel