22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur: यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़, चलती ट्रेन में जहरीले सांप को यात्रियों के पास रख दिया

Muzaffarpur: चलती ट्रेन में काफी देर तक अजीबो-गरीब स्थिति बनी रही. मामला गाड़ी संख्या- 15270 साबरमती-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस का है. जिसमें मुजफ्फरपुर आने के लिये अधिकांश यात्री सवार थे.

Muzaffarpur: चलती ट्रेन में सपेरे ने जहरीले सांप को लेकर यात्रियों के सीट के पास रख दिया. उसके बाद धुन बजाने लगता है. ट्रेन में टोकरी से सांप बाहर आते देख अचानक से कोच में सफर कर रहे यात्री सहम गये. चलती ट्रेन में काफी देर तक अजीबो-गरीब स्थिति बनी रही. मामला गाड़ी संख्या- 15270 साबरमती-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस का है. जिसमें मुजफ्फरपुर आने के लिये अधिकांश यात्री सवार थे. यूपी के उन्नाव व सोनिक के बीच कोच में सांप दिखा कर जबरन सपेरा पैसा मांगने लगा. कोच के यात्री काफी डर गये. जिसके बाद शुभा दीक्षित नाम की महिला यात्री ने सपेरा और सांप की तस्वीर और वीडियो के साथ रेलमदद व रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की. जिसके बाद रेल पुलिस व रेलवे के अधिकारियों की हलचल तेज हुई है.

आरपीएफ लखनऊ ने की कार्रवाई

मामले में चलती ट्रेन में सांप दिखने की सूचना पर तत्काल आरपीएफ लखनऊ डिवीजन की ओर से संज्ञान लिया गया. आरपीएफ लखनऊ व उन्नाव के आरपीएफ को तत्काल कार्रवाई के लिये निर्देश दिया गया. वहीं लखनऊ में संबंधित व अन्य कोच में छानबीन की गयी. वहीं बताया गया कि इस तरह के गिरोह को पकड़ने के लिये लगातार कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि सांप का नाम आते ही मन में डर और भय होने लगता है.

यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़

कभी-कभी ज्यादातर लोगों की जान सांप के काटने से नहीं, डर के कारण हार्ड अटैक से होती है. ऐसे में ट्रेन में इस तरह की स्थिति यात्रियों के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. ट्रेन में कुछ सपेरे लोगों को डरा धमकाकर पैसा वसूल रहे हैं. इससे पहले बिहार सहित अन्य राज्यों में भी इस तरह का मामला सामने आया है. जहां इस तरह की स्थिति पर लोग जल्दी से पैसा दे देते है.

इसे भी पढ़ें: Aadhaar Card: सभी बच्चों को देना होगा आधार कार्ड, 30 अक्तूबर तक स्कूलों को सौंपनी होगी रिपोर्ट

Bihar Land Survey: जमीन सर्वे में पूर्व सांसद की बदल दी जाति, भूमिहार से बना दिया यादव, सीएम को लिखी चिठ्ठी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel