27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar flood news: बाढ़ के पानी में फंसी सड़क-पुल का जायजा लेने गए SDO साहेब की गाड़ी, फिर जानिए क्या हुआ हाल…

flood in bihar: पथ निर्माण विभाग के एसडीओ कमलेश्वर राम, जेई न्याज शुक्रवार की दोपहर बाढ़ से प्रभावित सड़क और पुल पुलियाें की जायजा लेने जा रहे थे. इसी क्रम में इनकी गाड़ी गड्ढे में फंस गयी.

केरमा -सोनबरसा मार्ग में सोनबरसा शाह और सोनबरसा डीह गांव के बीच पुलिया के उपर 50 फुट से ज्यादा में बाढ़ के पानी की तेज धारा चलने से दोनों पुलिया के बीचो पानी के तेज बहाव में चार फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा बन गया है. पथ निर्माण विभाग के एसडीओ कमलेश्वर राम, जेई न्याज शुक्रवार की दोपहर बाढ़ से प्रभावित सड़क और पुल पुलियाें की जायजा लेने जा रहे थे. इसी क्रम में इनकी गाड़ी गड्ढे में फंस गयी.

स्थानीय दिलीप कुमार ठाकुर, मो.गोरे, मो.जुबैर, मो.हाबुल आदि ने ग्रामीणों की मदद से मशक्कत कर गड्ढे में फंसी गाड़ी को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने एसडीओ को बताया पुलिया के रास्ते रोजाना सोनबरसा, मोहम्मदपुर मोबारक,शाहपुर मरीचा किनारू ,कल्यानपुर समेत दर्जन भर से ज्यादा गांवों की करीब एक लाख से ज्यादा की आबादी का प्रखंड मुख्यालय व महुआ-मुज़फ़्फ़रपुर मार्ग से सड़क सम्पर्क भंग है. एसडीओ ने जांच कर अविलंब मरम्मत कर आवागमन बहाल करने का आश्वासन दिया

इधर, मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ विकराल रूप लेने लगा है. शहर के सिकंदरपुर में 13 सेंटीमीटर वृद्धि के साथ बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर लाल निशान से 17 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है.

दरअसल, नेपाल समेत पश्चिम चंपारण जिले में अच्छी बारिश हुई है. बागमती के जलस्तर में कटौझा में 54 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है, तो बेनीबाद में 5 सेंटीमीटर की कमी आयी है. रेवा घाट में गंडक नदी के जलस्तर में 2 सेंटीमीटर वृद्धि के बाद शाम से कमी आना शुरू हो गया. हालांकि, फिर से अधिक बारिश होने से वाल्मीकि नगर गंडक बराज से पानी छोड़े जाने से गंडक के जलस्तर में फिर से वृद्धि होने का अनुमान है.

Also Read: पांच फीट पानी में डूबा बिहार का ये पुलिस थाना, शहरों में घुस गया बाढ़ का पानी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel