28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर के इन इलाकों में 8 दिनों तक रास्ते रहेंगे बंद, जानें किन रास्तों से जा सकते हैं आप

Muzaffarpur Smart City Project: मुजफ्फरपुर शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्य को पूरा करने के लिए सिकंदरपुर रामगढ़ चौक से रानी सती मंदिर रोड हनुमान मंदिर के समीप तक सड़क आठ दिनों तक बंद रहेगी.

Muzaffarpur Smart City Project: मुजफ्फरपुर शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्य को पूरा करने के लिए सिकंदरपुर रामगढ़ चौक से रानी सती मंदिर रोड हनुमान मंदिर के समीप तक सड़क आठ दिनों तक बंद रहेगी. निर्माण एजेंसी के आग्रह पर नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इस सड़क को 09 से 16 जनवरी तक ब्लॉक करने का आदेश दिया है.

निर्माण कार्य के दौरान वैकल्पिक मार्ग और ट्रैफिक व्यवस्था

निर्माण कार्यों के दौरान ट्रैफिक पुलिस को राहगीरों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान, सड़क को बंद करने के बाद निर्माण एजेंसी को मजबूत बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं.

काम की समय सीमा और वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था

नगर आयुक्त ने बताया कि 09 से 12 जनवरी तक रानी सती मंदिर से हनुमान मंदिर (सीढ़ी घाट की ओर) तक सड़क बंद रहेगी और इसके बाद 13 से 16 जनवरी तक रामगढ़ चौक से रानी सती मंदिर तक ट्रांसपोर्ट नगर में काम होगा. इस दौरान शहरवासियों से अपील की गई है कि वे इस मार्ग से बचें और वैकल्पिक मार्ग जैसे सरैयागंज टावर, पंकज मार्केट, अखाड़ाघाट रोड सुधा डेयरी के समीप से प्रभात जर्दा फैक्ट्री वाली सड़क का उपयोग करें.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में ठंड से बेघरों को मिली राहत, 8 आश्रय स्थलों पर बढ़िया सुविधा का प्रबंध

रोड को फिर से ब्लॉक किया गया

अंडरग्राउंड सीवरेज और ड्रेनेज प्रोजेक्ट के लिए काम कर रही निर्माण एजेंसी ने दस दिनों में दूसरी बार इस रोड को ब्लॉक किया है. इससे पहले, सात दिनों का ब्लॉक लिया गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा नहीं हो सका था. अब निर्माण एजेंसी ने अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए पुनः सड़क ब्लॉक करने की योजना बनाई है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel