23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर-सुगौली रूट में डबलिंग के लिए 85.66 करोड़ का टेंडर जारी, लाखों लोगों को होगा फायदा

Muzaffarpur-Sugauli Rail Line: पूर्व मध्य रेल (ECR) के तहत मुजफ्फरपुर-सुगौली दोहरीकरण परियोजना को गति देने हेतु कपरपुरा-जीवधारा खंड में 85.66 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है. इस परियोजना से रेलवे कनेक्टिविटी मजबूत होगी, ट्रेनों की आवाजाही सुगम बनेगी और क्षेत्रीय विकास एवं रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा.

Muzaffarpur-Sugauli Rail Line: पूर्व मध्य रेल (ECR) के तहत मुजफ्फरपुर-सुगौली दोहरीकरण परियोजना को गति देने के लिए कवायद तेज हो गयी है. इस परियोजना के तहत कपरपुरा से जीवधारा खंड के बीच विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 85.66 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है. यह कदम क्षेत्र में रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत करने और यात्री एवं माल ढुलाई दोनों के लिए क्षमता बढ़ाने की दिशा में बेहतर साबित होगा.

स्टेशनों तक पहुंच आसान होगी

पूर्व मध्य रेल द्वारा जारी इ-टेंडर में कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं. जिसमें मिट्टी का कार्य और ब्लैंकेटिंग प्रमुख हैं, जो नयी रेलवे लाइन के लिए एक मजबूत और स्थिर आधार प्रदान करेंगे. छोटे पुलों का निर्माण भी परियोजना का एक अभिन्न अंग है, जो विभिन्न जल निकायों बाधाओं को पार करने में सहायक होगा.

परियोजना में रिटेनिंग वॉल का निर्माण भी शामिल है, जो मिट्टी के कटाव को रोकने और ट्रैक की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है. इसके अतिरिक्त, प्लेटफॉर्म गेट लॉज का निर्माण किया जाएगा, जो रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सुविधा और सुरक्षा बढ़ाएगा. एप्रोच रोड का विकास भी योजना का हिस्सा है, जिससे स्टेशनों तक पहुंच आसान होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

ट्रेनों की आवाजाही होगी सुगम

यार्ड ड्रेन और वारफेज सहित अन्य आवश्यक कार्य भी इस टेंडर के दायरे में आते हैं, जो रेलवे परिचालन की दक्षता और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं. इस परियोजना के पूरा होने से मुजफ्फरपुर-सुगौली मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही सुगम होगी, जिससे यात्रा का समय कम होगा और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा. यह निवेश न केवल बेहतर बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा बल्कि स्थानीय रोजगार सृजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. अधिकारियों के अनुसार पूर्व मध्य रेल का यह कदम क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क के आधुनिकीकरण और विस्तार की दिशा में काम करेगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों के लोगों को झेलना होगा मौसम का डबल मार, अगले 48 घंटे के लिए IMD का ऑरेंज और येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel