22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ सर्किल में मुजफ्फरपुर राजस्व वसूली में अव्वल

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) का मुजफ्फरपुर सर्किल राजस्व वसूली में अव्वल रहा है. बिजली कंपनी के अंतर्गत नौ सर्किल आते हैं.

-मुजफ्फरपुर का लक्ष्य 1387.90, वसूले 1266.64 करोड़ रुपये-नौ सर्किल में 9000 करोड़ का लक्ष्य, वसूला 7897.14 करोड़ रु

मुजफ्फरपुर.

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) का मुजफ्फरपुर सर्किल राजस्व वसूली में अव्वल रहा है. बिजली कंपनी के अंतर्गत नौ सर्किल आते हैं. मुजफ्फरपुर सर्किल ने न सिर्फ राजस्व वसूली में पहला स्थान प्राप्त किया, बल्कि 90 % के आंकड़े को पार किया है. शेष आठ सर्किल की वसूली 90% से कम रही.

एनबीपीडीसीएल (नौ सर्किल) का लक्ष्य 9000 करोड़ रुपये था और वसूली 7897.14 करोड़ रुपये रही, जो कि कुल लक्ष्य का 87.75% रहा. मुजफ्फरपुर सर्किल का सालाना लक्ष्य 1387.90 करोड़ है. वहीं 1266.64 करोड़ राजस्व की वसूली हो गयी है. मुजफ्फरपुर सर्किल के कुल लक्ष्य का 91.3 फीसदी है. दूसरे स्थान पर बेगूसराय, तीसरे स्थान पर पूर्णिया व चौथे स्थान पर दरभंगा सर्किल है. मुजफ्फरपुर के अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने बताया कि वसूली में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारी व कर्मी को सम्मानित किया जायेगा.

सर्किल : लक्ष्य : वसूली : प्रतिशत

– मुजफ्फरपुर : 1387.90 करोड़ : 1266.64 करोड़ : 91.3 %- बेगूसराय : 740.44 करोड़ : 653.9 करोड़ : 88.3 %- पूर्णिया : 817.23 करोड़ : 720.31 करोड़ : 88.1 %- दरभंगा : 1047.84 करोड़ : 903.14 करोड़ : 86.2 %- समस्तीपुर : 1161.53 करोड़ : 975.12 करोड़ : 84.0 %- मोतिहारी : 1278.36 करोड़ : 1066.93 करोड़ : 83.5%

– किशनगंज : 562.67 करोड़ : 466.57 करोड़ : 82.9%

– छपरा : 1296.52 करोड़ : 1060.7 करोड़ : 81.8 %- सहरसा : 707.53 करोड़ : 577.5 करोड़ : 81.6 %- कुल : 9000 करोड़ : 7897.14 करोड़ : 87.75 %

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel