26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur Weather: मुजफ्फरपुर में बदला मौसम का मिजाज, प्रचंड गर्मी से मिली राहत

Muzaffarpur Weather: मौसम विभाग की ओर से 27 अप्रैल के बाद तेज आंधी पानी को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया था. वहीं लोगों को सलाह दी गयी है कि वे घरों में ही रहें, और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें. तेज हवाओं के कारण कमजोर संरचनाओं और पेड़ों के आसपास सावधानी बरतने की भी अपील की गयी है.

Muzaffarpur Weather: पूर्वानुमान के अनुसार मौसम का रुख बदलने लगा है. रविवार शाम लगभग चार बजे अचानक मौसम में आए बदलाव से शहर में अंधेरा छा गया. तेज आंधी और बूंदा-बांदी के बीच दिन में ही रात जैसा दृश्य बन गया. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आसमान में घने काले बादल छा गए और कुछ ही मिनटों में तेज हवाएं चलने लगीं. विजिबिलिटी कम होने पर सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइटें जलानी पड़ीं, और राहगीरों को सुरक्षित स्थानों की तलाश करते देखा गया. कई इलाकों में बिजली गुल होने लोगों की परेशानी बढ़ गयी.

दिन का तापमान24 घंटे में गिरा 7 डिग्री

शहर व आसपास के इलाके में अचानक मौसम में आए बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. तेज आंधी के साथ हुई हल्की बूंदा-बांदी ने वातावरण को खुशनुमा बना दिया. वहीं रविवार सुबह से ही हवा की रफ्तार और बादलों के कारण धूप की धमक कम थी. ऐसे में 24 घंटे में दिन के तापमान में करीब 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. दिन का तापमान 33 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं दिन भर पछुआ हवा चली. बता दें कि हाल में दिन भर तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था. बीते शनिवार को दिन का परा 40 डिग्री के करीब था.

तापमान की स्थिति

अधिकतम तापमान- 33 सामान्य से करीब तीन डिग्री कम
न्यूनतम तापमान – 23 डिग्री

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी का बड़ा दांव, बोले- शराबबंदी से बाहर होगी ताड़ी, उद्योग का दर्जा मिलेगा

हल्के उतार-चढ़ाव के बाद फिर बढ़ेगा तापमान

उत्तर बिहार में अगले कुछ दिनों में दिन के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में हल्के उतार-चढ़ाव के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. बूंदा-बांदी से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह राहत अस्थायी है. आसमान साफ होने और धूप तेज होने के कारण दिन का तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel