22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur Weather: कड़ाके की ठंड से राहत, दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी, जानिए आज का मौसम अपडेट

Muzaffarpur Weather: जिले में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है. बीते कुछ दिनों से दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है. अच्छी धूप भी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने ठंड को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. आइए, जानते हैं क्या है मौसम का मिजाज…

Muzaffarpur Weather: जिले में बीते तीन-चार दिनों में ठंड से काफी राहत मिली है. न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. दिन में अच्छी धूप से तापमान चढ़ा रहता है. कुछ दिनों से कोहरा भी देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि, सुबह-शाम लोगों को ठंडी महसूस हो रही है. लेकिन, सुबह के 10 बजते ही धूप निकल आती है, जिससे लोगों को काफी राहत महसूस होती है. आज के मौसम को लेकर भी विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. आइए, जानते हैं कैसा रहेगा आज मौसम का मिजाज?

आज के मौसम को लेकर अपडेट (Muzaffarpur Weather)

गुरुवार को ठंड का मिलाजुल असर देखने को मिला. सुबह की शुरुआत ठंड से हुई. वहीं दिन चढ़ते-चढ़ते लोगों को अच्छी धूप देखने को मिली. हालांकि, गुरुवार को कोहरा देखने को नहीं मिला और आसमान भी साफ दिखा. बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमाना 11 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज को लेकर बताया गया कि आज दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी. शुक्रवार को दिन के अधिकतम तापमान 26 डिग्री और रात में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में आसमान साफ रहेगा. पछुआ हवा चलने की भी संभावना है. अगले एक सप्ताह तक हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ने की कोई संभावना नहीं है. मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और दिन का तापमान यूं ही चढ़ा रहने वाला है.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जिले की आबो हवा हुई खराब (Muzaffarpur AQI)

शहर की खराब वायु गुणवत्ता ने लोगों की चिंता बढ़ा रखी है. एक तरफ ठंड और दूसरी तरफ शहर की प्रदूषित हवा ने लोगों को परेशान कर रखा है. बीते कुछ दिनों से जिले की आबो हवा बेहद खराब स्तर पर दर्ज की गई है. हवा इतनी प्रदूषित हो गई है कि लोगों को खुले में सांस लेने में भी दिक्कत महसूस होती है. आज सुबह शहर का AQI 152 दर्ज किया गया है, जो खराब की श्रेणी में है. हालांकि, अन्य दिनों की तुलना में आज AQI लेवल कम है. लेकिन लगातार इस तरह की खराब वायु गुणवत्ता लोगों के स्वस्थ्य जीवन के लिए सही नहीं है.

ALSO READ: Muzaffarpur News: बॉयफ्रेंड के लिए बीच सड़क भिड़ गई लड़कियां, जमकर चले चप्पल और थप्पड़, देखें वीडियो

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel