24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur Weather: ठंड ने लिया U-Turn, पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी, जानें मौसम का ताजा अपडेट

Muzaffarpur News: जिले में एक बार फिर से मौसम ने यू टर्न ले लिया है. एक दो दिन की धूप के बाद एक बार फिर से मौसम सर्द हो गया है. पछुआ हवा चलने से कनकनी बढ़ गई है. धूप नदारद है. लोग अलाव के सामने बैठे दिख रहे हैं.

Muzaffarpur Weather: मौसम का मिजाज बदलने के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. सोमवार को दिन में दोपहर के समय करीब दो घंटे के लिये धूप की धमक रही. हालांकि शाम के चार बजे के बाद कनकनी बढ़ गयी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दिन-भर 8.4 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. मौसम के वरीय वैज्ञानिक के अनुसार, आने वाले दो-तीन दिनों में इसी तरह के मौसम की स्थिति बनी रहेगी. सुबह में कुहासा छाने की संभावना है. वहीं दिन के समय हल्की धूप निकलेगी.

आज आशा को दी जायेगी ट्रेनिंग 

शहरी क्षेत्र के आशा को आज यानी मंगलवार को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें विटामिन-ए कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम एवं सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा एक अभियान के रूप में चलाया जाएगा. इस संबंध में उन्हें प्रशिक्षण दिया जाना है. नौ महीने से पांच वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जिले के सभी एंबुलेंसकर्मी हड़ताल पर

जिले भर के एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल से मरीज परेशान हैं. इसमें सबसे अधिक परेशानी सर्जरी कराने वाले मरीज हो रहे हैं. सर्जरी कराने वाले गर्भवतियां भी हजारों रुपये खर्च कर अपने घर बच्चे के साथ ऑटो से हिचखोले खाते जा रहे हैं. एमसीएच में हर दिन दो से अधिक अधिक गर्भवतियों को सर्जरी से बच्चे के जन्म दे रही हैं. जब उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है तो उन्हें एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो रहा है. ऐसे में एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल से गर्भवती निजी एंबुलेंस और निजी वाहन करके अपने घर जा रही है. पिछले 22 दिनों से एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल है.

ALSO READ: Muzaffarpur News: जिले में 76 हजार घरों के बिजली कनेक्शन पर लटकी तलवार, रिचार्ज नहीं करा रहे हैं तो पढ़ें यह खबर

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel