23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर अब बनेगा स्मार्ट सिटी, एक क्लिक से दूर होगी मोहल्ले की गंदगी

Smart City: नगर निगम के मोबाइल एप में सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी. लोगों की शिकायतों पर त्वरित उचित कार्रवाई की व्यवस्था होगी. इसके लिए आईसीसीसी को तकनीकी तौर पर और मजबूत बनानेकी तैयारी है.

Smart City: मुजफ्फरपुर. बिहार में अब एक क्लिक में गली-मोहल्ला साफ होगा. मुजफ्फरपुर नगर निगम अपना मोबाइल एप बना रहा है. इसमें निगम की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. कूड़ा, गड्ढा, स्ट्रीट लाइट, जलापूर्ति, फॉगिंग, कचरा उठाव, पार्क आदि से संबंधित समस्या की शिकायत लोग एप पर कर सकेंगे. उन्हें निगम कार्यालय का चक्कर लगाने या अधिकारियों को कॉल करने की जरूरत नहीं होगी. स्मार्ट फोन से गंदगी या अन्य समस्या से जुड़ी फोटो के साथ लोकेशन भेजने की सुविधा एप पर होगी. स्मार्ट सिटी से बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल व कमांड सेंटर (आईसीसीसी) के जरिए मोबाइल एप का तकनीकी संचालन होगा. एप से मिलनेवाली शिकायतों के समाधान की समय सीमा भी निर्धारण की जा सकती है.

नहीं रहेगी टालमटोल की गुंजाइश

एप पर शिकायत दर्ज होने के बाद मुजफ्फरपुर नगर निगम की संबंधित शाखा के टालमटोल की गुंजाइश भी नहीं रहेगी. निगम के अधिकार आसानी से इसकी मॉनिटरिंग कर सकेंगे. अभी ऑनलाइन टैक्स व नक्शा की ही सुविधा निगम में फिलहाल ऑनलाइन टैक्स व भवनों के नक्शा के आवेदन की ही सुविधा उपलब्ध है. इसमें भी तकनीकी कारणों से बार-बार समस्या होती रहती है. यही कारण है कि ऑनलाइन टैक्स भुगतान की रफ्तार 15 प्रतिशत से भी कम है. कई बार नक्शा के लिए ऑनलाइन आवेदन में भी परेशानी होती है.

दिल्ली समेत कई निगमों का चल रहा एप

देश के कई नगर निगम पहले ही अपना एप बना चुके हैं. दिल्ली नगर निगम की सफाई से जुड़े ‘एप 311’ में गंदगी या कचरा संवेदनशील प्वाइंट (गार्बेज वल्नरबल प्लाइंट) की शिकायत मिलने पर निर्धारित समय सीमा में सफाई का प्रावधान है. गाजियाबाद नगर निगम के एप में रिक्वेस्ट जनरेट, शिकायत, जानकारी, सुझाव, ट्रेड लाइसेंस, एनओसी व अन्य सुविधाएं है. मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त विक्रम विरकर कहते हैं कि नगर निगम के मोबाइल एप में सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी. लोगों की शिकायतों पर त्वरित उचित कार्रवाई की व्यवस्था होगी. इसके लिए आईसीसीसी को तकनीकी तौर पर और मजबूत बनानेकी तैयारी है.

Also Read: बिहार में शिक्षकों मिलेगा टैब, मार्च से लागू हो सकती है बच्चों के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel