22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: नाखून उखाड़े, तेजाब से चेहरा जलाया, बिहार में छात्र की बेरहमी से हत्या 

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक छात्र की बेरहमी से हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव की पहचान न हो इसलिए उसके चेहरे को तेजाब से जला दिया. हत्या का आरोप उसी के दोस्तों पर लगा है. छात्र का शव बूढ़ी गंडक नदी से बरामद हुआ है.

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक छात्र की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अहियापुर के रहने वाले अभिषेक कुमार पिछले दो दिनों से घर से लापता था. उसकी लाश शुक्रवार को मोतीपुर के कोदरिया घाट पर बूढ़ी गंडक नदी से बरामद हुआ है. आरोपियों ने मृतक को इतनी बेरहमी से मारा की शव को देखकर लोगों की रूह कांप गई. 

युवक के चेहरे को तेजाब से जलाया 

शव की पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने छात्र को मारने से पहले उसके दोनों हाथ-पैर को रस्सी से बांध दिया था. पैरों के नाखूनों को उखाड़ दिया था. इससे भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन सबने छात्र के चेहरे पर तेजाब डाल दिया, ताकि पहचान न हो सके. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. 

पिता ने दोस्त और परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप

बेटे के शव की शिनाख्त करने के बाद अभिषेक के पिता विनोद राय ने बताया कि उनकी 23 जून की रात बेटे से आखिरी बार बात हुई थी. अगले दिन उसका फोन बंद मिला. वहीं, मृतक के एक दोस्त नीतीश ने बताया कि अभिषेक को उसका एक आयुष नाम का दोस्त पार्टी में ले गया था और फिर वापस नहीं लौटा. विनोद राय का दावा है कि आयुष ने उनके बेटे से होटल खोलने के लिए पांच लाख रुपये उधार लिए थे. जब अभिषेक ने पैसे वापस मांगे, तो आयुष ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस का दावा जल्द होगी गिरफ्तारी

वहीं, इस पूरे मामले पर मुजफ्फरपुर पुलिस के टाउन डीएसपी डीएससी-2 विनीता सिन्हा ने कहा कि यह बेहद क्रूर हत्या है. पुलिस ने मृतक के पिता के आवेदन और परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. 

इसे भी पढ़ें: Darbhanga में सरकारी नौकरी के लिए जिंदा पिता को मारा, मां ने भी दिया साथ, DM ने दर्ज कराई FIR 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel