22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑनलाइन रिव्यू करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने खाते से 3.33 लाख उड़ाये

Cyber ​​criminals stole Rs 3.33 lakh

संवाददाता, मुजफ्फरपुर साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने ऑनलाइन रिव्यू करने का झांसा देकर कांटी थाना के दामोदरपुर निवासी रंजन कुमार के खाते से 3.33 लाख रुपये उड़ा लिये. मामले को लेकर पीड़ित ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि बीते 18 मई को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया. मैसेज भेजने वाले ने खुद को आरुषि ब्रैंडमार्क एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड का बताया और उन्हें घर से फुल-टाइम व पार्ट-टाइम फ्रीलांसिंग जॉब करने का झांसा दिया. बताया कि काम बहुत आसान है, जिसमें उन्हें गूगल मैप्स पर 5-स्टार रेटिंग देनी होगी और प्रत्येक रिव्यू के बदले 40 रुपये मिलेंगे. जिसका भुगतान सीधे उनके यूपीआइ आइडी पर किया जायेगा. शुरुआत में उसने 15-20 रिव्यू किए और उन्हें 120 रुपये का कमीशन भी मिला. जो उनके यूपीआइ आइडी पर 20 मई को प्राप्त हुआ. इसके बाद उसे हाई कमीशन टास्क के नाम पर पैसे जमा करने के लिए कहा जाने लगा. 23 मई को उन्हें 2,000 रुपये , फिर 5,000 रुपये , और फिर 2,150 रुपये अलग-अलग यूपीआइ आइडी पर भेजने को कहा गया. जब उन्होंने इन भुगतानों को पूरा कर दिया, तो उनके खाते में 10 हजार रुपये जमा हुए. इसके बाद उसे वीआइपी गूगल एग्जीक्यूटिव ग्रुप और गूगल एडवांस्ड वर्क ग्रुप 86 जैसे टेलीग्राम ग्रुप में एड किया . उन्हें विभिन्न टास्क दिए गए और प्रत्येक टास्क के बाद उन्हें और पैसे जमा करने के लिए कहा गया. उनसे 25,800 रुपये , 58,900 रुपये , 50,000 रुपये , और 1,28,000 रुपये जैसी बड़ी रकम भी अलग-अलग बैंक खातों और यूपीआइ आइडी पर जमा कराई गई. वह दोस्तों से उधार लेकर पैसा दिया. जब पैसा निकालने की कोशिश किया तो खाता को फ्रिज कर दिया. अब और रुपये का डिमांड कर रहा है. ठगी का एहसास होने पर उसने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. 45 मिनट में चार गुना मुनाफा कमाने का झांसा देकर खाते से 1.12 लाख उड़ाये मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड निवासी संयुक्ता कुमारी से साइबर अपराधियों ने 1.12 लाख रुपये की ठगी कर ली. मामले को लेकर उन्होंने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आय. उसको एक फंड के बारे में जानकारी दी गयी. बताया गया कि अगर आप तीन हजार रुपये इस फंड में लगाएंगे तो आपको 45 मिनट में 12 हजार रुपये मिलेगा. इसके बाद झांसे में लेकर उससे 1.12 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया. इसके बाद बोला कि इंस्टॉलमेंट क्लियर होगा तो रुपये वापस दिया जाएगा. ओटीपी शेयर किये बिना ही खाते से कट गये 93 हजार मुजफ्फरपुर. पारू थाना के दाउदपुर निवासी मुकेश महतो के खाते से साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाशों ने 93 हजार 475 रुपये का फ्रॉड कर लिया है. मामले को लेकर उसने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया है कि बीते तीन मई को उसके मोबाइल पर खाते से रुपये फ्रॉड होने का मैसेज आया. वह न तो किसी लिंक पर क्लिक किया. ना कोई ओटीपी शेयर किया. और न ही किसी को बैंक से संबंधित जानकारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel