मुजफ्फरपुर. सप्तक्रांति एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ ट्रेन में हुए दुर्व्यवहार के मामले में कार्रवाई तेज हो गयी है. मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि इस संबंध में दर्ज शिकायत को आगे की जांच के लिए नरकटियागंज थाना को रिसीव करा दिया गया है. यह मामला बीते दिनों गाड़ी 12558 में को घटित हुआ था, जिसमें पीड़ित महिला ने पेंट्रीकार मैनेजर संतोष साह पर शराब के नशे में दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. शिकायत दर्ज होने के बाद जीआरपी मुजफ्फरपुर ने प्रारंभिक जांच की और अब आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए मामले को संबंधित स्थानीय थाना, नरकटियागंज को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है