दीपक4
मुजफ्फरपुर.
महामाया स्थान संतोषी माता मंदिर में माता के नये विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पहले दिन नवग्रह, षोडश मातृका, क्षेत्र पाल, सर्व गौरी मंडल, सप्तघृत मातृका, चतुर्थ षष्ठी योगिनी, वास्तु मंडल, गौरी तिलक मंडल आदि अनुष्ठान कराये गये.बनारस से आये आचार्य मधुसूदन उपाध्याय, केशव तिवारी, राजेश मिश्रा, डाॅ आचार्य मुकेश शर्मा, विवेक मिश्रा, दीपू शास्त्री ने यजमान श्याम सुंदर भीमसेरिया से पूजन करवाया. मौके पर महामाया स्थाना संतोषी माता मंदिर न्यास के सचिव अनिल सिन्हा, कोषाध्यक्ष चंदन, ओम प्रकाश सिंह, प्रकाश, भोला चौधरी, प्रणव भूषण, राजकुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है