26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही, तीन शिक्षक निलंबित, एक का रोका वेतन

Negligence in voter revision, three teachers suspended

:: जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की कार्रवाई, विभागीय कार्यवाही भी शुरू की गयी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम में शिथिलता व लापरवाही बरते जाने पर डीईओ कुमार अरविंद सिन्हा ने तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. वहीं एक शिक्षक का वेतन रोक दिया गया है. नगर आयुक्त की अनुशंसा पर उमवि भगवानपुर मुशहरी के शिक्षा सेवक सह बीएलओ जगलाल चौधरी का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं नगर आयुक्त की अनुशंसा पर ही प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर के शिक्षक सह बीएलओ रमेश कुमार मिश्रा को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही के अधीन कर दिया गया है. इस अवधि में इनका मुख्यालय बीइओ मुशहरी का कार्यालय कर दिया गया है. कांटी विधानसभा निर्वाचनक्षेत्र सह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन की अनुशंसा पर उमवि प्रतापपुर पूर्वी के शिक्षक सह बीएलओ मृत्युंजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है. जानबूझकर लापरवाही बरते जाने का मामला सामने आने पर इन्हें विभागीय कार्यवाही के अधीन कर दिया गया है. बीइओ मड़वन कार्यालय इनका मुख्यालय रहेगा. राजकीय बुनियादी विद्यालय केशरावां के शिक्षक सह बीएलओ राज कुमार दास के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गयी है. इनके खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही चलायी जाएगी. निलंबन अवधि में इनका कार्यालय बीइओ कुढ़नी कार्यालय कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel