प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के बसन्तपुर पट्टी गांव में पूर्व के विवाद में पड़ोसी द्वारा जानलेवा हमला कर एक बुजुर्ग और एक युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. मामले को लेकर सैयद गुलाम सरवर ने अपने पड़ोसी मंजूर आलम, उनकी पुत्री तथा 5 – 6 अज्ञात लोगों को आरोपित करते हुए आवेदन दिया है. वहीं सरैया पुलिस छानबीन के पश्चात प्राथमिकी दर्ज किया है. आवेदन में कहा है कि विगत 17 अप्रैल को पड़ोसी मंजूर आलम हार्वे हथियार से लैस 5 अज्ञात लोगों के साथ घर के दरवाजे पर खड़ा होकर अभद्र गाली दे रहा था. गली-गलौज का विरोध करने पर मंजूर आलम फरसा से मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. जिस कारण सर में गहरे जख्म होने के कारण जमीन पर गिर गया. मुझे गिरा हुआ देख मेरे 90 वर्षीय दादा मो अजीम बचाने के लिए जैसे ही बाहर निकले तभी मो मंजूर आलम और अज्ञात लोग उनके ऊपर भी हमला कर जख्मी कर दिया. हत्या करने की नियत से अपनी पुत्री से घर में रखे पुस्तक को मनवाया. लेकिन लोगों को आते देख सभी फरार हो गये. सुलोचना पर पहुंची 112 टीम सभी जख्मी को सीएचसी सरैया भेजा, जहां स्थिति की नजाकत को देखते हुए चिकित्सक एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया, जहां दोनों जख्मी इलाजरत है. साथ ही बताया है कि मंजूर आलम पूर्व में शराब बिक्री को लेकर जेल भी जा चुका है. वहीं अपर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है