मुजफ्फरपुर.
नगर निगम ने शहर के वार्डों में विकास कार्यों की आवश्यकता और महत्ता को देखते हुए महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार से कनीय अभियंताओं की हुई तैनाती के बाद सभी को अलग-अलग वार्डों की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है. सूर्य नारायण झा को वार्ड संख्या 01 से 08, खुशबू कुमारी को 09 से 16, रंग कुमार पाण्डेय को 17 से 24, लाल बाबू यादव को 25 से 32, संजीव कुमार को 33 से 40 और राजीव कुमार को वार्ड संख्या 41 से 49 तक के विकास कार्यों का दायित्व सौंपा गया है. आदेश में सभी संबंधित कनीय अभियंताओं को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने आवंटित वार्डों का समुचित कार्यभार ग्रहण कर विकास कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें. नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश अविलंब प्रभावी होगा, जिससे विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है