संवाददाता, मुजफ्फरपुर जापानी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक अहम कदम उठाया है. अब जेइ से पीड़ित बच्चों की लाइन लिस्ट में यह जानकारी भी जोड़ी जायेगी कि संबंधित बच्चे को जेइ का टीका (वैक्सीन) लगा था या नहीं.स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार, सूबे के सभी जिले में जेइ से प्रभावित नये मरीजाें की लाइन लिस्ट में यह जाेड़ा जायेगा. वीबीडीसी डाॅ. सुधीर कुमार ने बताया कि यह पहल इसलिए की जा रही है ताकि यह समझा जा सके कि जिन बच्चों को जेइ हुआ है, उनमें से कितनों को वैक्सीन लगी थी. इससे टीकाकरण की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया जा सकेगा और भविष्य की रणनीति बेहतर तरीके से बनायी जा सकेगी. विभाग के अनुसार, पिछले वर्षों में जेइ के मामलों में कमी आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है