खास बातें
गर्लफ्रेंड के चक्कर में दो लड़कों में भिड़ंत, जमकर चले लात घूंसे
एलएस कॉलेज परिसर में आर्ट्स ब्लॉक के पास हुई यह घटनामिठनपुरा स्थित एक प्रतिष्ठित कॉलेज में स्नातक की है छात्रालड़की के जाने देने की धमकी देने के बाद हटे दोनों प्रेमी संवाददाता, मुजफ्फरपुर
गर्लफ्रेंड के साथ घूमते देखने पर नये आशिक को पुराने प्रेमी ने जमकर कूट दिया. मामला एलएस कॉलेज परिसर स्थित आर्ट्स ब्लॉक का है. यहां 100 मीटर दूरी पर स्थित पानी टंकी के पास दोपहर में दो युवकों में जमकर मारपीट हो गयी. गर्लफ्रेंड पुराने प्रेमी से छिपाकर नये आशिक के साथ घूमने निकली थी. इसकी भनक पुराने वाले को लग गयी. उसने दोनों का पीछा किया.इस बीच दोनों पानी टंकी के समीप आमने- सामने हो गये. लड़की दोनों लड़के को समझाने की कोशिश की. लेकिन दोनों समझने को तैयार नहीं थे. एक दूसरे पर लात- घूंसे की बौछार कर दी. बीच- बचाव करने में लड़की को भी हल्की चोट लग गयी. इस बीच दोनों लड़के फोन करके अपने दोस्तों को बुलाने लगे. माहौल बिगड़ता देख लड़की ने जान देने की धमकी दी तो दोनों शांत हो गये. करीब 20 मिनट तक यह ड्रामा चला. लड़की मिठनपुरा के एक प्रतिष्ठित कॉलेज की छात्रा है. उसने पुराने ब्वॉयफ्रेंड पर टॉर्चर व परेशान करने का आरोप लगाया है. छात्रा का कहना है कि दो साल पहले कोचिंग में उस लड़के से दोस्ती हुई थी. वह जबरन प्रपोज करने लगा. अब वह परेशान कर रहा है. किसी भी दूसरे लड़के के साथ देखता है तो हंगामा करने लगता है. जल्द ही उसके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराऊंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है