मकसुदपुर में खरीफ कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन मीनापुर : मकसुदपुर पंचायत भवन में शनिवार को पंचायत में कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को नयी योजनाओं और तकनीकों की जानकारी दी. प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक शालिनी झा ने कहा कि इस योजना में किसानों को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाता है. किसान उन्नत बीज, सिंचाई तकनीक और फसल प्रबंधन सीख सकते हैं. कृषि समन्वयक धीरेंद्र कुमार ने कहा कि अब नयी तकनीक से खेती करने से किसान अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. इस कारण अब परंपरागत खेती से अलग नयी तकनीक को अपनाने की जरूरत है. साथ ही अन्य जानकारी दी, जिनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और स्वायल हेल्थ कार्ड शामिल है. उन्होंने सब्सिडी पर मिलने वाले बीज-उर्वरक की भी जानकारी दी. साथ ही योजनाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी समझायी. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सुभाष कुमार ने उद्यान से जुड़े फलदार पौधा लगाने के लिए किसानों को जानकारी उपलब्ध करायी. मुखिया वरुण सरकार ने कहा कि चौपाल का मुख्य उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक खेती से जोड़ना था. साथ ही उन्हें सरकारी मदद और बाजार से जोड़कर आय बढ़ाना था. किसानों ने कार्यक्रम को उपयोगी बताया. मौके पर सरपंच दशरथ साह, जिप सदस्य हिमांशु कुमार, किसान सलाहकार ब्रजमोहन कुमार, पंचायत सचिव पंकज कुमार, उपमुखिया संजीव कुमार राम, वार्ड सदस्य निर्मला देवी, वरिष्ठ किसान उमाशंकर राय, सीताशरण राय, सुबोध कुमार, उदय कुमार, बैधनाथ पटेल, माला देवी, हुसने आरा, संगीता देवी, राजीव कुमार चौधरी, गरीब नाथ मंडल, भोला साह आदि समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है