प्रतिनिधि, सकराबरियारपुर थाना क्षेत्र के पैतरापुर गांव में रविवार को नवविवाहिता महिला अंजू देवी (26) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका अमित राय की पत्नी थी. घटना के बाद लोगो की भीड़ जुट गयी. लोगों ने मामले की सूचना मृतका के मायके वालों को दी. सूचना पर पहुंच कर मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की सूचना बरियारपुर पुलिस को दी. सूचना के उपरांत डीएसपी पूर्वी 2 मनोज कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन की. मामले की सूचना एफएसएल टीम को दी. टीम ने पहुंच कर मामले की जांच की. जांच के लिए नमूना एकत्र किया. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद मृतका के ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हैं. बरियारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है