— लीची बगान में दुपट्टा से लटका मिला शव प्रतिनिधि, बोचहां गरहां थाना क्षेत्र के कफेन चौधरी पंचायत के कफेन चौधरी वार्ड 4 में एक नवविवाहिता की हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. हत्यारे ने शव को लीची बगान में दुपट्टा से लटका दिया. सुबह शौच करने गए लोगों ने देखकर शोर किया. सूचना पर मृतिका नवविवाहिता के पिता राम प्रवेश सहनी व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पहचान राम प्रवेश सहनी की 19 वर्षीय पुत्री कविता कुमारी के रूप में हुई. पुलिस ने घटना को लेकर मृतिका के परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. मृतिका के पिता राम प्रवेश सहनी ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री कविता की शादी एक वर्ष पूर्व अप्रैल माह में बेनीबाद थाना क्षेत्र के कुम्हरौल गांव के ब्रजेश सहनी से हुई थी. शादी के कुछ माह बाद पति दहेज में दो लाख रुपये की मांग कर रहा था. दहेज नहीं देने पर मृतिका के साथ हमेशा मारपीट करता था. इससे तंग आकर पुत्री एक माह पूर्व अपने मायके मे आकर रहने लगी. उसके बाद पंचायत हुई. नहीं मानने पर दहेज अधिनियम के तहत मामला कोर्ट में दर्ज कराया गया. फिर इसी बीच मृतिका के ससुराल वालों की ओर से एक चौकीदार ने फोन किया था. मामला आपस में सुलह करने को कहा गया था. इसी बीच शुक्रवार की देर रात तक मोबाइल से मेरी पुत्री अपने पति से घंटों बातचीत की. फिर डेढ़ बजे रात में उसका पति ब्रजेश आया और उसे बुलाकर दुपट्टा से गला दबाकर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि नवविवाहिता का दुपट्टा से लटका हुआ लीची बगान से शव बरामद किया गया है. सुसाइड और हत्या के बिन्दुओं पर जांच की जा रही है. पुलिस काॅल डिटेल्स और इसके पिता के बयान पर जांच पड़ताल व कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है