Muzaffarpur Patahi Airport: मुजफ्फरपुर पताही एयरपोर्ट के शुरू होने से आसपास के क्षेत्रों के विकास को एक नई गति मिलेगी. यह न केवल व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि लोगों के लिए यात्रा को भी आसान बनायेगा. लंबे समय से निष्क्रिय पड़े इस एयरपोर्ट पर हवाई यातायात शुरू होने की खबर से क्षेत्र के लोगों में एक नया उत्साह और उम्मीद का संचार हुआ है. अब सभी को उस दिन का बेसब्री से इंतजार है जब पहली उड़ान इस एयरपोर्ट से रवाना होगी.
ट्रेनिंग सेंटर का दिया गया प्रस्ताव
हवाई अड्डे पर उड्डयन प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना का प्रस्ताव भी है. इसके लिए चहारदीवारी निर्माण कार्य का प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से चहारदीवारी और रनवे निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया है. पताही हवाई अड्डे की क्षतिग्रस्त चहारदीवारी की मरम्मत का काम भी जल्द शुरू किया जायेगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पटना ने निदेशालय को इस संबंध में अनुरोध भेजा है. हवाई अड्डे पर वीआईपी लाउंज के निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग से तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की मांग की गयी है.
15 वर्षों के उपयोग के लिए शर्तों सहित एमओयू
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव ने मार्च के अंतिम सप्ताह में पताही एयरपोर्ट समेत राज्य के अन्य हवाई अड्डों को चालू करने पर मैराथन बैठक की थी. जिसमें पताही एयरपोर्ट के 15 वर्षों के उपयोग के लिए शर्तों सहित समझौता ज्ञापन (एमओयू) का प्रारूप उपलब्ध कराया गया था. विधि विभाग द्वारा दिए गए सुझावों के आलोक में समझौता ज्ञापन के प्रारूप को संशोधित किया जा रहा है.
Also Read: पटना से जयनगर के बीच हाईस्पीड चलेगी नमो भारत ट्रेन, मात्र साढ़ें पांच घंटे में यात्री तय करेंगे सफर