मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रोड पर यातायात ठप, महिला सिपाही हुई चोटिल जाम समर्थक ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में पूर्व से दो पक्षों में चल रहा जमीन विवाद मंगलवार को सतह पर आ गया. एक पक्ष की गुड़िया देवी अपने परिवार के साथ सड़क पर उतर गयी. उसने सपरिवार ईंट, रोड़ा, बांस से एनएच-28 को पिपरी चौक के निकट जाम कर दिया. इस कारण मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रोड पर आवागमन ठप हो गया. सूचना पर पहुंचे पूर्व मुखिया सोहन प्रसाद ने जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन लोग नहीं माने. जाम समर्थक बार-बार दूसरे पक्ष पर परेशान करने का आरोप लगा रहे थे़ साथ ही न्याय की मांग कर रहे थे. सूचना पर पुलिस जाम हटाने जामस्थल पर पहुंची. इस दौरान जाम समर्थक को पुलिस से नोकझोंक भी हुई. इस दौरान महिला सिपाही पल्लवी चोटिल हो गयी़ जाम समर्थक पुलिस पर दूसरे पक्ष से मिलकर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रही थी. उसके बाद पुलिस ने जाम समर्थकों को हिरासत में ले लिया़ उसके बाद जाम समाप्त हुआ. पीड़िता गुड़िया देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पट्टीदार पूर्व सरपंच मदन राय हैं. उसके पिता की मौत हो गयी थी. उसके बाद पूर्व सरपंच ने उसके भाई के साथ मारपीट की थी. उसके बाद उसकी मौत हो गयी. उसके बाद उसके भाई की पत्नी से पूरा जमीन निबंधन करा लिया. साथ ही उसकी दूसरी शादी कराकर पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया. कोर्ट में केस करने गयी तो उसकी मां को ट्रेन से गिरा कर मार डालने का प्रयास किया गया. इसकी शिकायत पुलिस-प्रशासन से की गयी. लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला. मंगलवार को भी उसके साथ मारपीट की गयी. इससे असहाय होकर वह सड़क जाम करने पर विवश हो गयी. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि मेरे कार्यकाल में इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गयी है़ मामले की छानबीन की जा रही है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है