26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर की मासूम के साथ लापरवाही मामले में PMCH के दो बड़े अधिकारी निलंबित, आरोपियों पर शिकंजा कसने की तैयारी

Muzaffarpur Case: मुजफ्फरपुर में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और निर्मम हत्या के मामले में बिहार सरकार ने सख्त कदम उठाया है. स्वास्थ्य व्यवस्था में सामने आई लापरवाही को लेकर सरकार ने कार्रवाई करते हुए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) की अधीक्षक को उनके पद से हटा दिया है.

Muzaffarpur Case: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 11 वर्षीय बच्ची के साथ हुई हैवानियत और उसकी हत्या की घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है. इस वीभत्स कांड को लेकर आम जनता में आक्रोश है. विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठा रहा है. घटना में हुई प्रशासनिक लापरवाही पर अब राज्य सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है और स्वास्थ्य विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों पर गाज गिराई है.

SKMCH की अधीक्षक डॉ. कुमारी विभा हटाई गईं

सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH), मुजफ्फरपुर की अधीक्षक डॉ. कुमारी विभा को उनके पद से हटाया गया है. उन पर पीड़िता को रेफर करने की तय नीति का पालन न करने और कर्तव्यों में लापरवाही बरतने का आरोप है. निलंबन की अवधि में उन्हें स्वास्थ्य विभाग, पटना से अटैच किया गया है.

पीएमसीएच के उपाधीक्षक भी निलंबित

पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. अभिजीत सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि पीड़िता को उचित इलाज देने में प्रशासनिक स्तर पर गंभीर लापरवाही की गई, जिसके चलते उसे करीब आठ घंटे तक अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में ही इंतजार करना पड़ा. यह लापरवाही उसकी जान पर भारी पड़ी.

दुष्कर्म और हत्या की रूह कंपा देने वाली वारदात

यह घटना 26 मई को सामने आई थी, जब मुजफ्फरपुर में एक 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. दरिंदों ने मासूम का गला काटा, फिर चाकू से उसका सीना चीर डाला. वह खून से लथपथ हालत में एक पोखर के पास पाई गई. गंभीर स्थिति में उसे पहले SKMCH और फिर पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बेड न मिलने से एंबुलेंस में तड़पती रही बच्ची

31 मई को बच्ची को पीएमसीएच लाया गया लेकिन बिस्तर नहीं मिलने के कारण उसे आठ घंटे तक एंबुलेंस में रखा गया. इलाज की शुरुआत समय पर नहीं हो सकी और 1 जून को मासूम ने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 155 करोड़ की लागत से 3 मेन रोड का होगा कायाकल्प

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है. प्रशासन इस घटना से सबक लेते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दे रहा है.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel