नये भवन में सिर्फ ओपीडी, आइपीडी व आइसीयू ही
मुजफ्फरपुर.
सदर अस्पताल के नये भवन में ओपीडी, इमरजेंसी व आइपीडी की सुविधा है, लेकिन प्रशासनिक कार्यालय यहां शिफ्ट नहीं होगा. जगह की कमी से प्रशासनिक कार्यालय पहले की तरह ही पूर्ववत रहेंगे. नया भवन बनने से पहले यह कहा जा रहा था कि इस भवन में ओपीडी, आइपीडी सहित अधीक्षक, एसीएमओ व सीएस का कार्यालय यहां शिफ्ट होगा, लेकिन इस भवन में प्रशासनिक कार्यालय नहीं बनाया गया है. यहां सीएस, अधीक्षक व एसीएमओ का चैंबर तो बनाया गया है, लेकिन कार्यालय की व्यवस्था नहीं है. सीएस कार्यालय के जर्जर होने के बाद अब उसे पुराने ओपीडी भी शिफ्ट करने की बात चल रही है. पिछले दिनों सीएस चैंबर में कड़ी टूट कर गिर जाने से फॉल्स रूफ भी टूट गयी थी. एसीएमओ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि हमलोगों का कार्यालय फिलहाल यहीं रहेगा. नये भवन में वैसी व्यवस्था नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है