मुजफ्फरपुर . सीतामढ़ी जिले के रुन्नी सैदपुर इलाके की रहनेवाली एक छात्रा शहर से बीते छह दिनों से लापता है. लेकिन पुलिस को अबतक उसका कोई सुराग नही मिला है. 15 जुलाई को वह कलमबाग चौक स्थित किराये के मकान से रामबाग स्थित एक टीचर ट्रेनिंग स्कूल के लिए निकली थी. जब शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला. इस दौरान कॉलेज के रजिस्टर और सीसीटीवी कैमरों को भी देखा गया, लेकिन वह वहां नहीं गई थी. इसके बाद मां ने काजीमोहम्मदपुर थाने में आवेदन दिया, जिसपर 18 जुलाई को एफआईआर दर्ज की गई है. थानेदार जयप्रकाश सिंह का कहना है कि छात्रा की खोजबीन की जा रही है. वही पैरिजनो को अनहोनी की आशंका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है