सीसीटीवी नहीं होने के बारे में जीआरपी ने स्टेशन डायरेक्टर को लिखा पत्र
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक हो सकती है. खासकर वंदे भारत ट्रेन के आगमन और प्रस्थान वाले प्लेटफॉर्म 7 और 8 पर एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं. रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने इस संदर्भ में स्टेशन डायरेक्टर पत्र लिखा है. इसमें बताया है कि वंदे भारत ट्रेन, जो देश की एक प्रमुख हाई-स्पीड ट्रेन है, मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म 7 और 8 से चलती है. इन प्लेटफॉर्मों पर रोजाना बड़ी संख्या में यात्री आते-जाते हैं. ऐसे में इन प्लेटफॉर्मों का सीसीटीवी कैमरे से लैस न होना सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी कमी है. इसके साथ ही जंक्शन पर पहले से लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग अब मात्र 6 घंटे तक ही उपलब्ध रहती है, जबकि पहले यह रिकॉर्डिंग एक महीने तक सुरक्षित रहती थी. रिकॉर्डिंग का समय घटने से किसी भी आपराधिक घटना की जांच में मदद मिलना मुश्किल हो गया है. अपराधों को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, प्लेटफॉर्म 1 से 5 और 7-8 पर कम से कम 6-6 नये सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की गई है. इसके अलावा, बुकिंग काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया और पार्सल कार्यालय के पास भी 2-2 कैमरे लगाये जाने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है