मुजफ्फरपुर.
एसकेएमसीएच के लेबर रूम में नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर चार हजार रुपये वसूल करने के मामले में नर्सिंग स्टाफ ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है. मुशहरी के रामानंद कुमार ने शनिवार को एसकेएमसीएच अधीक्षक को लिखित शिकायत दी थी. बताया कि उसने अपनी पत्नी को भर्ती कराया था.नॉर्मल डिलीवरी के लिए नर्सिंग स्टाफ ने चार हजार रुपये मांगे.पैसे नहीं देने पर छोटा ऑपरेशन कराने की धमकी दी थी. शिकायत मिलने के बाद स्त्री एवं प्रसव विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिमा ने ड्यूटी रोस्टर में मौजूद नर्सिंग स्टाफ से शोकॉज किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है