मुजफ्फरपुर.
राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद के सचिव केशव कुमार मिंटू ने प्रेसबयान जारी कर कहा कि बिहार सरकार जातीय जनगणना सहित अन्य वर्तमान सरकारी अभिलेखों में भूमिहार ब्राह्मण जाति के नाम से छेड़छाड़ कर रही है. इससे उनके जातीय अस्तित्व पर संकट पैदा हो गया है. उन्हाेंने कहा कि सभी सरकारी अभिलेखों में भूमिहार ब्राह्मण का जातीय नाम स्पष्ट रूप से दर्ज था, लेकिन वर्तमान में सरकार द्वारा अवैध तरीके से सृजित किये गये अभिलेखों में इसे अभी तक दर्शाया नहीं गया है. जब तक सरकार पूर्व से अभिलेखों में दर्शित भूमिहार ब्राह्मण जातीय नाम को वर्तमान अभिलेखों में भी प्रकाशित नहीं कर देती, तब तक भूमिहार ब्राह्मणों द्वारा अपनी अचल संपत्ति का क्रय-विक्रय व मालगुजारी का भुगतान उनके व उनकी आने वाली पीढ़ी के भविष्य पर संपत्ति के दावे को लेकर संशय पैदा करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है