संवाददाता,मुजफ्फरपुर पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके कार चालक रोहित कुमार की हत्या मामले में मंगलवार को फिर से गवाही नहीं हुई. जिसके बाद प्रभारी जिला सत्र न्यायाधीश ने गवाही के लिए 29 अप्रैल को अगली तिथि निर्धारित की है .पिछली तिथि को कांड के सूचक नगर थाना के तत्कालीन थानेदार मो. सुजाउद्दीन की गवाही हुई थी . मंगलवार को डॉक्टर की गवाही होनी थी. बता दें कि 23 सितंबर 2018 की संध्या में पूर्व मेयर और उनके कार चालक की हत्या हुई थी.कार को सामने से घेरकर बाइक सवार अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियार से गोलियां बरसायी थी, जिसमें पूर्व मेयर एवं उसके ड्राइवर की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है