25 तक जारी की जा सकती है स्नातक में दाखिले के लिए पहली मेधा सूची
1.60 लाख विद्यार्थियों ने स्नातक में दाखिले के लिए किया है आवेदन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 में दाखिले के लिए 25 जून तक मेधा सूची जारी हो सकती है. इससे पूर्व सोमवार को नामांकन समिति की बैठक में सीटों पर निर्णय लेंगे. जिन विषयों में विद्यार्थियों का अधिक रूझान है, उनमें सीट बढ़ाने पर चर्चा की जायेगी. पिछले दो या तीन सत्रों में संबंधित विषयों में लिए गए नामांकन के आधार पर सीट बढ़ाने पर निर्णय लिया जायेगा. इसके बाद 25 जून तक मेधा सूची जारी की जा सकती है. फिलहाल अब पोर्टल नहीं खुलेगा.
कहा गया है कि यदि सरकार अब इस सत्र के लिए कॉलेजों को मान्यता देती है तो आगे पोर्टल खोलने पर विचार किया जायेगा.फिलहाल मेधा सूची जारी कर नामांकन लिया जायेगा.15 जुलाई से कॉलेजों में नये सत्र की कक्षाएं शुरू करने की योजना है. बता दें कि अबतक विवि के पोर्टल पर 1.60 लाख छात्र-छात्राओं ने स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन दिया है. पिछले वर्ष 1.60 लाख से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन इस कोर्स में हुआ था. हालांकि, ऑनस्पॉट राउंड में 25 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने नामांकन लिया था. इसबार ऑनस्पॉट नामांकन का विकल्प मिलेगा या नहीं. इसपर भी बैठक में निर्णय लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है