26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीट निर्धारण के चक्कर में फंसा नामांकन, सत्र होगा विलंब

Nomination stuck in the confusion of seat allocation

:: सीबीसीएस लागू होने के कारण पुरानै पैटर्न पर सीटों के निर्धारण में फंस रहा पेच

:: कई विषयों में 500 से भी अधिक नामांकन, उनमें कक्षाओं का संचालन करना चुनौतीपूर्ण

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों में सीटों का निर्धारण नहीं किए जाने के कारण स्नातक के नये सत्र में नामांकन में पेच फंसा हुआ है. विश्वविद्यालय की ओर से अबतक सत्र 2025-29 के लिए मेधा सूची जारी नहीं की जा सकी है. जबकि, नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया करीब दो सप्ताह पूर्व ही पूरी हो चुकी है. छात्र-छात्राएं मेधा सूची जारी होने और कॉलेज आवंटन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. नामांकन की प्रक्रिया में भी करीब एक महीने का समय लग जाएगा. ऐसे में सत्र विलंब होना तय है. सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद एकेडमिक सत्र में दो परीक्षाएं लेनी हैं. ऐसे में कक्षाओं का संचालन, मिड टर्म टेस्ट, सिलेबस पूरा करना और सेमेस्टर की परीक्षा लेना विश्वविद्यालय के लिए और चुनौतीपूर्ण होगा. राजभवन और सरकार की ओर से लगातार सत्र नियमित करने को लेकर निर्देश दिया जा रहा है. इसके बाद भी नामांकन प्रक्रिया में लग रहे विलंब के कारण मामला फंसा हुआ है. अबतक नामांकन कमेटी की तीन बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन सीटों पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है.

स्थिति यह है कि कई कॉलेजों में एक विषय में 500 विद्यार्थियों का नामांकन है. यदि सभी विद्यार्थी कक्षाओं में आने लगें तो कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर शिक्षक तक कम पड़ जाएंगे. कॉलेजों में पुराने पैटर्न पर सीटों का आवंटन किया गया है. सीबीसीएस लागू होने के बाद कई विषयों का विकल्प जुड़ा है. ऐसे में अब उसी के अनुसार सीटों का आवंटन किया जाना है. कमेटी की बैठक में यह बात सामने आयी है कि कई संबद्ध डिग्री कॉलेजों में अंगीभूत कॉलेजों से अधिक सीटें निर्धारित हैं. संबद्ध कॉलेजों ने सीटाें की संख्या में और बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. कई अंगीभूत काॅलेजों में वैसे विषय जिनमें बीते कई वर्षों में सीटें नहीं भरी हैं. उन कॉलेजों ने भी सीट वृद्धि का प्रस्ताव दिया है. ऐसे में कमेटी ने संबंधित विषयों में सीट वृद्धि पर विचार नहीं करने का फैसला लिया है. सोमवार को फिर से कमेटी की बैठक होगी. इस दौरान अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा.

अगले सप्ताह जारी हो सकती मेधा सूची :

सीट निर्धारण के बाद अगले सप्ताह स्नातक में दाखिले के लिए पहली मेधा सूची जारी की जा सकती है. विश्वविद्यालय का कहना है कि 15 जुलाई से नये सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. इसके साथ-साथ दूसरी और तीसरी सूची के आधार पर नामांकन भी चलता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel