वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए अब 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन हो सकेगा. गुरुवार काे डीएसडब्ल्यू प्राे. आलाेक प्रताप सिंह की ओर से तिथि विस्तारित करते हुए 16 से 30 मई तक आवेदन के लिए पाेर्टल खुला रखने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि जून में मेरिट लिस्ट जारी करते हुए एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध काॅलेजाें में साइंस, आर्ट्स और काॅमर्स के दाे लाख से अधिक सीट निर्धारित है. इन काॅलेजाें में सत्र 2025-29 में भी मेरिट के आधार पर ही एडमिशन लिया जायेगा. विश्वविद्यालय स्तर से मेरिट तैयार कर काॅलेज आवंटित किया जायेगा. बिहार बाेर्ड के इंटर का रिजल्ट मार्च में जारी कर दिया गया. महीने भर में यानी गुरुवार तक 1.08 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. बता दें कि पहले एक महीने के लिए पाेर्टल खाेला गया था. इस बीच सीबीएसई ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है