22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक में दाखिले के लिए अब 17 तक आवेदन

बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2025-29 में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. अब 17 जून तक दाखिले के लिए पोर्टल खुला रहेगा

कम संख्या में आवेदन आने से विवि ने बढ़ा दी तिथि

जुलाई में कक्षाएं चलना है मुश्किल, नामांकन में देरी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2025-29 में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. अब 17 जून तक दाखिले के लिए पोर्टल खुला रहेगा. 20 के बाद नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी की जायेगी. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. पिछले सत्र में विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में 1.60 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ था. इस वर्ष अबतक 1.55 लाख विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया है. ऐसे में कम आवेदन को देखते हुए एक बार फिर से तिथि एक सप्ताह आगे बढ़ायी गयी है. पूर्व में दो बार तिथि विस्तारित की जा चुकी है.

बता दें कि अप्रैल से स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन लिया जा रहा है. करीब दो महीने तक आवेदन लेने के बाद भी कम नामांकन प्राप्त हुआ है. विवि की ओर से कहा गया था कि जून के अंत तक नामांकन लेकर जुलाई के पहले सप्ताह से कॉलेजों में नये सत्र की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी, लेकिन जून के अंत तक पहली सूची से ही नामांकन लिया जायेगा. इसके बाद दो बार और मेधा सूची जारी होगी.

तीन लाख से अधिक सीटें, इतिहास में सबसे अधिक आवेदन

विवि के 140 कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए तीन लाख से अधिक सीटें निर्धारित हैं. इसपर दाखिले के लिए 1.55 लाख आवेदन प्राप्त हुआ है. इसमें से इतिहास के विद्यार्थियों की संख्या एक तिहाई से अधिक है. मनोविज्ञान, हिंदी, भूगोल, अंग्रेजी, गणित, जूलॉजी समेत आधा दर्जन विषयों में आवेदकों की संख्या सबसे अधिक है. जबकि आधा दर्जन विषय ऐसे हैं जिनमें नामांकन के लिए काफी कम विद्यार्थियों की रूचि दिख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel