-सदर अस्पताल संग प्रखंडों में भी बनेगा कार्ड
मुजफ्फरपुर.
दिव्यांगजन अब अपना यूडीआइडी कार्ड प्रखंडों में भी बनवा सकते हैं. अब उन्हें सदर अस्पताल का चक्कर नहीं काटना नहीं पड़ेगा. इसके लिए सिविल सर्जन ने सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 15 मई तक कैंप लगाकर कार्ड बनाये जाएंगे. इसके गाद पीएचसी में दिव्यांगजन अपना कार्ड बनवा सकते हैं. सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि सभी पीएचसी प्रभारी को कार्ड बनाने के संबंध में आदेश दिया गया था. लेकिन इसके बाद भी वह कार्ड नहीं बना रहे थे. पीएचसी के निरीक्षण में देखा गया कि कार्ड बनाने की सभी सामग्री उपलब्ध है.डॉक्टर भी मौजूद हैं, तो यूआइडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है