वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दुरुस्त शिक्षा निदेशालय में अब एमबीए कोर्स का संचालित होगा. बुधवार को विश्वविद्यालय प्रबंधन विभाग का विधिवत उद्घाटल कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने किया. इस दौरान कुलपति ने कहा कि प्रबंधन विभाग को हर तरह से मदद की जाएगी. इसे बिहार का शीर्ष प्रबंधन संस्थान बनाया जाएगा. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष एवं निदेशक प्रो. रवि कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष छात्र कल्याण, डॉ. आलोक प्रताप सिंह, एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के कुलसचिव डॉ. शतेंदु शेखर, कॉर्स डीन प्रो. सैयद अली मुजतबा, विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान प्रो रजनीश कुमार गुप्ता के साथ शिक्ष व प्रबंध विभाग के सभी रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है