मुजफ्फरपुर. रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधा को देखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. अब बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 15203-15204) में एक अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी का कोच स्थायी रूप से जोड़ा जाएगा. सीपीआरओ द्वारा जारी सूचना के अनुसार, गाड़ी संख्या-15203, बरौनी-लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस में यह अतिरिक्त कोच बरौनी से 27 जून से जोड़ा गया. वहीं, वापसी में, गाड़ी संख्या-15204, लखनऊ जंक्शन से यह कोच 30 जून से स्थायी रूप से लगाया जाएगा. यह कदम उन यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है जो अक्सर इन रूटों पर यात्रा करते हैं और जिन्हें सीट की कमी का सामना करना पड़ता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है